Love shayari
प्यार मोहब्बत शायरी इत्यादि संग्रह
हिंदी कविता, उर्दू शायरी, हिंदी शायरी, शायरी संग्रह
1- इश्क का खुमार कुछ इस तरह छाने लगा है सोते जागते तुम हर जगह नजर आने लगी हो हर तमन्ना पूरी होने लगी है आजकल मेरे मन को बेहिसाब बहकाने लगी हो
अदाओं पर मरता हूं मीठी-मीठी बातों की गुफ्तगू पर मरता हूं तुम मेरा नसीब हो मैं बेइंतहा प्यार करता हूं
तेरी आवाज में गजब का सुरूर है तेरी आंखों में मोहब्बत का नूर है मेरे दिल ने फरमान जारी कर दिया है कि यह तेरी आशिकी में मजबूर है
शर्माके पलके झुकाना, मुस्कुराना, मेरे दिल का करार लुटता है खुद को संभाल पाना मुश्किल हो जाता है जब मेरे रूह से प्यार छूटता है
तेरी आवाज में गजब का सुरूर है तेरी आंखों में मोहब्बत का नूर है मेरे दिल ने फरमान जारी कर दिया है कि यह तेरी आशिकी में मजबूर है
शर्माके पलके झुकाना, मुस्कुराना, मेरे दिल का करार लुटता है खुद को संभाल पाना मुश्किल हो जाता है जब मेरे रूह से प्यार छूटता है
إرسال تعليق