अगर बस में होता रोक लिया होता-SHAYARI

1. अगर बस में होता रोक लिया होता जाने से पहले हाल दिल का बोल दिया होता कल इस तरह मेरे आँखो में आँसू न होते उनके आँचल से आँसू पोछ लिया होता
2.हमेशा आपने दिल में मेरे लिए इतना प्यार इतना प्यार रखना एक दूजे से बिछड़ जाये तो क्या इस दोस्ती को यूँही बरकरार रखना
3.तुम कब आओगे हम इंतजार में है ये शाम कहती है तुम्हारे प्यार में है आने में इतना वक्त लगाओगे खुदा की क़सम तुम्हारे बिना ये आंखे कबतक ज़िंदा रह पायेगी ये हमे भी नहीं पता
4. ज़िंदगी मुझसे बेवफ़ा हो गयी इसकी फ़रियाद की तो ख़फ़ा हो गयी मैंने सच कहा वो जुदा हो गयी

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने