तुम्हारी मीठी बोली-SHAYARI

1. तुम्हारी मीठी बोली मुझको दीवाना बना गयी ज़िंदगी को खूबसूरत नया एक तराना बना गयी
2. फूलों से क्या पूछते हो खुशबू क्या चीज होती है दिवानो से क्या पूछते हो मोहब्बत क्या चीज होती है
3. नसीब साथ देगी मुझे कभी वो जरूर मिल जायेगी न कब तक कहती रहेगी कभी तो पिघल जायेगी
4.अपनो की याद सताती है अपने तो भूल गये मुझको तन्हाई तड़पाती है मुझको कुछ भी याद नहीं उसको
5. जो दे जाये धोखा उसे हम यार नहीं कहते बीच सफ़र में छोड़ जाये उसे हम प्यार नहीं कहते
6. प्यार करना, दिल लगाना ,दिल लगा के तोड़ जाना हसीनों की आदत है परेशान है ,हैरान है उन बेवफाओ का क्या ये मासूम दिल वालो के लिए घातक है
7. हम आ गये मौसम बहार लेकर खो गये वो जरा सा प्यार देकर इंतज़ार आज भी है उनका मन में ख्वाब लेकर
8. गिरा के बिजली दिल पे छोड़ जाओगे कभी सोचा न था बेवफा तो बहुत देखा आप के जैसा बेवफ़ा कही देखा न था

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने