चढ़ती जवानी पर गुमान न करो-SHAYARI

1. चढ़ती जवानी पर गुमान न करो ढल जायेगी, कुछ दिन में परेशान न करो हम तुम्हारे दीवाने हो चुके है ऐ बेख़बर थोड़ा ख़्याल तो करो
2.आप की गुलाबी होठों को देखकर मुझपे गुलाबी नशा छाने लगा है मेरे सिवा किसी और से तुम प्यार न करना
3. अगर तुमसे मेरी शादी हो गयी होती मै आज कुँआरी न होती इस तरह घुट -घुट के मरना न होता कोई ख्वहिश अधूरी न होती कब तक मिलने को तड़पते रहेगी प्यार करने को तड़पते रहेगे सोचते है बता दे तुमसे मोहब्बत करते है कितना डरना नहीं है दुनियाँ के सितम से
4. हम दिवाने हो गये उसी दिन से जिस दिन से देखा आपको ग़मो में जिकर भी हर खुशी दूंगा आपको
5.छोड़ अब मेरा पिछा जवानी निकल गयी तुम मिले ऐसे हरजाई सारी कहानी निकल गयी
6. तुमसे मोहब्बत किया, खुदा से मांगा तुझे,तुम मिल गयी जो जीवन साथी बन के ,तेवर बदल गये रोज के झगड़े से तंग आकर अब कहता हूँ ए खुदा ये कैसी बीबी मिल गयी मुझे
7. आप की शर्माती हुई पलके, झुककर शरमा गयी जो ख्वाबो में थी मेरे, वो परी पास आ गयी

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم