तुम तो दिल को तोड़ चली-SHAYARI

1. तुम तो दिल को तोड़ चली, प्यार हमारा क्या जाने तुमको अपना यार मिला, मेरे ग़म को क्या जाने
2. तुम्हे देखती हूँ, तो सुबह होती है, तुम्हे देखती हूँ, तो शाम ढलती है तुमको पता नहीं, ए बेख़बर दीवानी तुमसे प्यार करती है
3. मौसम चाहे बदलना छोड़ दे, सूरज चाहे निकलना छोड़ दे हम तुमको नहीं छोड़ पायेगे, चाहे हमको ये सारा जमाना छोड़ दे
4. दे दो अपना प्यार सनम, न भूलूंगा एहसान कभी न कहोगी दिल की बेचैनी कहती, चल जायेगी जान कभी
5. जबसे तुमको देखा है मेरा दिल है पास तेरे तेरे जन्नत में मर मिट जाये, दिल के अरमान मेरे
6. तुम्हरी बेवफ़ाई का दास्तान किसे सुनाऊ मै जो ज़ख्म दिया तुमने दिल पर, वो ज़ख्म किसे दिखलाऊ मै
7. मै कुछ पल खुश रह सकू, तुमको नहीं ये भाता है कटे हुए पर तुमको सिर्फ नमक छिड़कना आता है
8. जिसको मै चाहता था वो किसी और से मोहब्बत करती थी मै तड़प-तड़प के मरता, वो हर पल खुश रहती थी

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم