प्यार करते है कितना कह सकेगें नहीं-SHAYARI

1. प्यार करते है कितना कह सकेगें नहीं हम तो बस इतना जानते है, आपके बिना जी सकेंगे नहीं
2. एक झलक हर रोज तुम्हरी, मेरी नज़र को मिल जाये दिल की बन्द पड़ी कलियाँ, खिलखिला के मुस्का जाये
3. मिलने को बेताब हूँ, न ज्यादा दिन तक जुदाई रहे दुआ करता हूँ खुदा से आपकी दामन में खुशियां ही खुशियां छायी रहे
4. अब दूरी न सहा जाये, न याद आना बन्द हो आंसुओ से लिख रहा, खत के हर एक शब्द को
5. मुझको नींद नहीं आती, याद में तेरी रात-रात भर मै जागू मुझको तेरा प्यार चाहिए, और मै रब से क्या मांगू
6. दिल की धड़कन तुम्हें पुकारे आजा मेरे द्धार जान से बढ़कर ए जाना मै करने लगा हूँ प्यार
7. बिछड़ा यार मिल गया अब कोई ग़म नहीं प्यार के आसुओं की बूंदे मोतियों से कम नहीं
8. कपकपाती ठण्ड में उसके इंतजार में बैठकर सपने सजा सजा रहा था सुबह पता चला मुझको उसका ब्याय फ्रेन्ड उसके साथ रंग रलिया मना रहा था

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم