खुशियों के पल कुछ ऐसे होते है-SHAYARI

1.खुशियों के पल कुछ ऐसे होते है जो आँखो में आंसू भर देते है बिछड़े यार जब मिलते है जीवन खुशियों से भर देते है
2.कैसे समझाये तुमको मुश्किल होता है ग़म के आंसू पीना तुम ही हो सब कुछ मेरा तुम्हारे बिना क्या जीना
3.शरमाना छोड़ दो हमे आज़माना छोड़ दो हमको सतना छोड़ दो पहली मोहब्बत हो ज़िंदगी भर का साथ हो कुछ ऐसे नाता जोड़ लो
4.जैसे हवाओ का मस्त झोका आ के चला जाता है ऐसे ही आये मेरे दिल में और आ चले गये
5.कमल की पंखड़ियों में भौरा क़ैद हो गया आपके प्यार में मेरा दिल यू क़ैद हो गया
6.बिन तुम्हारे क्या जीना ज़िंगगी के, अरमान तुम्हारे साथ लुट गये दिल जोड़ने से दिल जुट न सकेगा टूट कर ऐसे बिखर गये
7.तुमको भुला देगे नई दुनियाँ बसा लेगे ये बेवफ़ा जैसे तुमने मुझको भुला दिया वैसे हम तुमको भुला देंगे
8.दुःख काट लिया मैने सुख आने के इंतजार में सुख अभी तक आ न सका जो बना हुआ है ख्वाबो में

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم