हम उनके इंतजार में है-SHAYARI

1.हम उनके इंतजार में है मगर वो मुझको भुला गये अब तो हम मर भी नहीं सकेगे ज़हर ऐसा पिला गये
2.मुझे देखकर मुस्कुराना शरमा के पलकें झुकाना याद आता है प्यार का बंधन कभी टूटने न देना बड़ा नाज़ुक ए नाता है
3.मुझे आपसे इश्क हुआ आपकी छोटी छोटी बातो में अब एक पल भी मुझको चैन नहीं बस गयी हो ख्वाबो और ख्यालो में
4.समुंदर के पास पहुंचा तो समझ आया गहराई क्या चीज़ होती है पर्वत के पास पहुंचा तो समझ आया ऊचाई क्या चीज़ होती है बेवफ़ा दिल तोड़ कर चली गयी तब समझ आया तन्हाई क्या चीज़ होती है
5.मै जा रहा हूँ दुनियाँ छोड़कर उस बेवफ़ा के लिए मेरे जाने के बाद मेरे दोस्त बस इतना एहसान कर देना हमारी अर्थी पर उस बेवफ़ा का नाम लिख देना
6.हर प्यार करने वाला जमाने की रुसवाइयों से परेशान होता है मैंने ऐसा देखा है जिसे दिल से प्यार करो वो दूर होता है
7.दुनियाँ कोई ताकत रोक नहीं सकती आज दुल्हन तुझे बनाने से दुल्हन आज बनेगी मेरी अपने घर ले जाने से

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم