जो प्यार करते है-SHAYARI

1. जो प्यार करते है, धोखा नहीं किया करते ये सिर्फ जिस्म के भूखे है, सच्चे यार कहा मिलते
2. लोग समझते है, हमारे चेहरे पर मुस्कुराहट है हर ग़म को छुपा लेना, हमारी आदत है
3. इंतजार करो, कुछ दिन मिलन की घड़ी आने दो दूर न रखो, अपने नैनो से, नैनो में बस जाने दो
4. प्यार बिना इस दुनियाँ में, हर चीज़ अधूरी लगती है क्या बतलाये तुमको साजन, तुम बिन तन्हाई मुझको डसती है
5. चाह कर भी तुमको भुला न सका तुम्हारी गलियों में आ न सका मरना चाहा बहुत तुम्हारे बिन मगर ये जान जा न सका
6. वो खुद ज़ख्म देकर ज़ख्म पर मरहम लगाते है हम उनके इसी अदा के दीवाने है लोग समझते है हम उनके प्यार में पागल हो गये सच यह है मैंने उनके प्यार में चमकता चाँद देखा है
7. उस अमीर जादी ने ठुकरा दिया हमारी मोहब्बत दौलत के लिए ए खुदा थोड़ी सी जगह देना उन अमीरो के दिल में हम जैसे गरीबो के लिए

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने