1. मुझे रात भर नींद आयी नहीं
तुम याद बनकर दिल पर छायी रही
यू ही रात कट गयी, तेरे इंतजार में
क़सम से सनम ज़िंदा हूँ तेरे प्यार में
2. जा रहे हो छोड़कर, जा रहे हो तोड़कर फिर न आना ढूढने, क्योंकि मै भी जा रही हूँ ये जहां छोड़कर, मेरी याद आये, तो रो लेना हमारी वफ़ा पे
3.लटकते है बाल गालो पर, वे हटाती है, बाल गालो से सुंदर देखकर शरमा जाते है चाँद तारे आसमान से
2. जा रहे हो छोड़कर, जा रहे हो तोड़कर फिर न आना ढूढने, क्योंकि मै भी जा रही हूँ ये जहां छोड़कर, मेरी याद आये, तो रो लेना हमारी वफ़ा पे
3.लटकते है बाल गालो पर, वे हटाती है, बाल गालो से सुंदर देखकर शरमा जाते है चाँद तारे आसमान से
إرسال تعليق