दिल पर पत्थर रखकर मैने न जो तुमसे कह दिया-SHAYARI

1.दिल पर पत्थर रखकर मैने न जो तुमसे कह दिया दूर मुझसे हो गयी ज़ख्म दिल पर ले लिया
2. मौसम के बहारों से मै खुशियाँ छिन लाऊंगा जहां प्यार ही प्यार हो ऐसी दुनियाँ बनाऊंगा
3. अपने दिल से पूछ कर कह दो मुझसे प्यार नहीं सारी दुनियाँ ढूढोगी पाओगी मेरे जैसा यार नहीं
4.मैंने सोचा न था बीच सफ़र में छोड़ जायेगे वर्षो से चल रहे दिल के रिश्तों को तोड़ जायेगे
5. बेवफ़ा हो जाओगी जिस दिन से साँस मेरा रुक जायेगा वफ़ा तुम करना दग़ा न देना तुम बिन मुझसे जिया न जायेगा 6. अब समय गुज़रना नहीं है हर पल ख़्याल रहता है तुम्हारा मेरे मन में दूरी और सही जाये न आजाओ सनम मुझसे मिलने

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم