तुम परदेश गये साजन-SHAYARI

1. तुम परदेश गये साजन मेरे दिल पर क्या क्या न बीती मुझको याद सताती थी अपने क़िस्मत पर अपने मै रोती
2. प्यार तुम्हारा पाने को, हर हद से गुजरजाऊंगा प्यार हमारा सच्चा है, दुनियाँ को दिखलाउँगा
3. जैसे सांसे थम गयी हो, तुम दूर मुझसे हो गयी तन्हाई मुझको मिली,चहरे की मुस्कान छिन गयी
4. ये ज़माना छोड़ दूंगा, सनम तेरे लिए जगह मिल जाये, तेरे दिल में मेरे लिए
5. मेरा सब कुछ लूट गया, चंद लम्हों में वो किसी और की हो गयी ,जो थी मेरे सपनों में
6. हम वो भंवरा है, जिसको फूलों का रस चूसना आता है हमको कुछ भी आये न आये प्यार निभाना आता है

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم