1. जाती नहीं याद दिल से, दिल में बस गयी तस्वीर तेरी
तुम बन गयी हो, तक़दीर मेरी आवाज़ मेरी
2. आंखो से देखा असर दिल पे हो गया मुझे पता न चला, प्यार तुमसे हो गया
3. मेरी ये प्यासी नैना, तेरी एक झलक बस पा जाये रूखी सूखी ज़िंदगी में नई ताज़गी आ जाये
4. पहली बार मुँह खोला, हाँ कहकर मुकर गयी हाय आज मेरी दिलरुबा हद पार कर गयी
5. हर इंसान के दिल में एक अरमान होता है जिसे पूरा करने को वो परेशान होता है
6. तेरे प्यार के लिए भूल गया इस दुनियाँ की रस्मों को पूरा करेंगे हम दोनों मिल के अपने कस्मों को
7. तेरे प्यार ने मुझको पागल बना दिया तिरछी नजरों की मार ने मुझको घायल बना दिया
8. अगर बस में होता, तो मैं भूल जाती मिल जाता आपका सहारा तो ज़िंदगी सवर जाती
2. आंखो से देखा असर दिल पे हो गया मुझे पता न चला, प्यार तुमसे हो गया
3. मेरी ये प्यासी नैना, तेरी एक झलक बस पा जाये रूखी सूखी ज़िंदगी में नई ताज़गी आ जाये
4. पहली बार मुँह खोला, हाँ कहकर मुकर गयी हाय आज मेरी दिलरुबा हद पार कर गयी
5. हर इंसान के दिल में एक अरमान होता है जिसे पूरा करने को वो परेशान होता है
6. तेरे प्यार के लिए भूल गया इस दुनियाँ की रस्मों को पूरा करेंगे हम दोनों मिल के अपने कस्मों को
7. तेरे प्यार ने मुझको पागल बना दिया तिरछी नजरों की मार ने मुझको घायल बना दिया
8. अगर बस में होता, तो मैं भूल जाती मिल जाता आपका सहारा तो ज़िंदगी सवर जाती
إرسال تعليق