1. पत्थर होता तो पिघल जाता अब जी न सकेंगे तन्हाई में हम
मुझको बता दो ए सनम कब दूर करोगे मेरा ग़म
2. इश्क अजीब है हसाता भी है रुलाता भी है बिछड़ो को मिलाता भी है ज़िंदगी से इसका गहरा नाता भी है
3. ज़िंदगी खूबसूरत है इसे पहचानने की जरूरत है ज़िंदगी में खुशियां ही खुशियां है इसे संभालने की जरूरत है
4. चल डूब चले समुंदर की उठती गिरती तरंगो में आ घुल जाये हम दोनों दुनियाँ की सातों रंगो में
5. सदा खुदा से ये मांगो तेरा मेरा जीवन भर का साथ हो प्यार कभी कम न होगा पतझड़ चाहे बहार हो
6. वर्षो बाद मिले हम दोनों खुशी के आंसू छलक पड़े जैसे प्यासी नदिया सागर से आज मिले
7. भूल जाना तुम मुझे प्यार न करना मुझे किसी और का हो चुका हूँ याद न करना मुझे
8. जमाना छुप-छुप कर मिलने पर मजबूर न करे प्रेम करने वाले प्रेमियों को दूर न करे
2. इश्क अजीब है हसाता भी है रुलाता भी है बिछड़ो को मिलाता भी है ज़िंदगी से इसका गहरा नाता भी है
3. ज़िंदगी खूबसूरत है इसे पहचानने की जरूरत है ज़िंदगी में खुशियां ही खुशियां है इसे संभालने की जरूरत है
4. चल डूब चले समुंदर की उठती गिरती तरंगो में आ घुल जाये हम दोनों दुनियाँ की सातों रंगो में
5. सदा खुदा से ये मांगो तेरा मेरा जीवन भर का साथ हो प्यार कभी कम न होगा पतझड़ चाहे बहार हो
6. वर्षो बाद मिले हम दोनों खुशी के आंसू छलक पड़े जैसे प्यासी नदिया सागर से आज मिले
7. भूल जाना तुम मुझे प्यार न करना मुझे किसी और का हो चुका हूँ याद न करना मुझे
8. जमाना छुप-छुप कर मिलने पर मजबूर न करे प्रेम करने वाले प्रेमियों को दूर न करे
إرسال تعليق