इश्क वो दरिया है-SHAYARI

1. इश्क वो दरिया है, जिसमे डूबने के बाद निकलने का सवाल पैदा नहीं होता हमे तन्हाईयों में जीना नहीं पड़ता, अगर खुदा ने इश्क बनाया नहीं होता
2. ये अपना बनाने वाले ये सोच के अपना बनाना, हम जरा तीखे है हमको प्यार करना नहीं आता, हमको सिर्फ आता है सताना
3. तेरा प्यार पाने साजन सूली पर चढ़ जाये जिस दिन देखे किसी और का सपना उस दिन जान निकल जाये
4. फूल खिले फुलवारी में तोड़ लिया उसे माली ने जीजा एक दिन मुस्कुराकर बोले सारा मजा है साली में
5. जब से उसका साथ मिला मुझे मार गई तन्हाई प्यार मोहब्बत कुछ भी न जाने यार मिला हरजाई
6. इस दुनियां में कभी न कभी किसी न किसी से प्यार होता है वो पल नहीं भूलता जन्म-जन्म तक याद रहता है
7. दिल की मेरे चाहत है बस जाऊ तेरे कजरारे नैनों में तुम रहती हो हर पल मेरे हर एक धड़कन में
8. एक हसीना मुझें मिली फिर मिलने का वादा करके गयी जाने लगी वो मुस्कुराकर देखा bye कह के गयी इंतजार करता रहा
ज़िंदगी भर के लिए bye कह के गयी

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم