जबसे मीठी मीठी बातें करने लगी है मेरे मन का करार छलने लगी है उसके दीदार में खोया खोया सा रहने लगा हूं सच कह रहा हूं आजकल बेहद बेशुमार प्यार करने लगा हूं
शायरी की मस्ती
जबसे मीठी मीठी बातें करने लगी है मेरे मन का करार छलने लगी है उसके दीदार में खोया खोया सा रहने लगा हूं सच कह रहा हूं आजकल बेहद बेशुमार प्यार करने लगा हूं
उम्र भर के लिए तुझ पर अपना हक चाहता हूं दिल दे दिया है तुम्हें हमसफर चाहता हूं जो मिल जाओगी जिंदगी का हर ख्वाब पूरा हो जाएगा फिर कोई कमी महसूस नहीं होगी खुशियों में हर लम्हा निकल जाएगा |
LOVE SHAYARI |
तुम ख्वाबों ख्यालों में रहने लगी हो मैं दीदार को बेचैन रहने लगा हूं अब दूर न रह पाऊंगा हद से ज्यादा प्यार करने लगा हूं |
एक टिप्पणी भेजें