Love shayari in Hindi | लव शायरी हिंदी में

Love shayari | Hindi shayari | Shayari Sangrah | shero shayari

ख्वाहिशों की दहलीज पर खुशियों का आशियाना बनाने लगा हूं जिंदगी सुकून में गुजरने लगेगी ऐसा ठिकाना बनाने लगा हूं मेरा मन कहने लगा है सही जगह किस्मत आजमाने लगा हूं

तुम्हें हर खुशी देने की कोशिश करूंगा उम्र भर बेहद मोहब्बत करूंगा यह वादा है आखिरी सांस तक हर कदम साथ देता रहूंगा

नजर से नजर दिल की बात हो रही है प्यार बढ़ता जा रहा है हर रोज मुलाकात हो रही है सभी मुश्किलें दूर होने लगी है जिंदगी में सच्ची मुस्कान मिल रही है

Love shayari


बेहद प्यार करने लगी है मेरे चाहतों को समझने लगी है उसके बिना जीना गवारा लगता नहीं है जान बनकर धड़कनों में रहने लगी है

टूटकर बिखरा नहीं हूं हौसला बुलंद है ख्वाब पूरा हो जाएगा तकदीर अपने संग है

ख्वाबों खयालों में डूबा हुआ हूं हर पल यादों में डूबा हुआ हूं बेताबियां दीदार की बढ़ती जा रही है ख्वाहिशों का मुकाम मिलने लगा है

खुद से ज्यादा भरोसा करता रहा हूं मैं इतना प्यार करता रहा हूं दूर रहने की कुछ मजबूरियां रही है तुम्हें हर पल याद करता रहा हूं

Hindi shayari

वफा में कोई कसर छोड़ा नहीं फिर भी ना जाने क्यों खफा हो गई अच्छे ख्वाब दिखाकर बेवफा हो गई जख्म ऐसा दिया जो कभी भरेगा नहीं उम्र भर के लिए आंखों में नमी दे गई

उसी जगह घसीटकर हर बात ले गई झूठे वादों में अपना हर ख्वाब ले गई उसके अहले कर्म भूल पाना नामुमकिन सा है दिल पर उम्र भर के जख्मों का शबाब दे गई

शक में रिश्तो की डोर कमजोर कर रही हो मेरे दिल की हकीकत से अनजान हो खुद में लाओ शालीनता अफवाहों में इज्जत ना बदनाम हो


मीठी बातों के झांसे में उलझता रहा हूं अब तक झूठे वादों में फंसता रहा हूं उसके ठगने का तरीका हकीकत सा था मंजिल से दूर होना पड़ा है क्योंकि गलत रास्ते पर चलता रहा हूं


मशवरा मन की ख्वाहिशों का इजहार होने लगा है उनसे इशारों में प्यार होने लगा है दूरियां अजब गजब की तकलीफ दे रही है नजदीक होने की बेकरारी रहने लगी है


कब मिटेगी ए बताओ जो दूरियां है इश्क में कब मिटेगी ए बताओ जो मजबूरियां है इश्क में जबसे प्यार हो गया है मेरी जिंदगी है रिस्क में कब मिटेगी ए बताओ जो दूरियां है इश्क में


Shayari Sangrah

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने