प्यार भरी निगाहों से दिल का करार ले गई मेरे अंतर्मन में हजारों ख्वाब दे गई उसके बिना गुजारा संभव नहीं है इस तरह जिंदगी में प्यार का एहसास दे गई
मेरे हर बात को मान लेती है उसकी यही अदाएं मेरा जान लेती है जब भी मुश्किलों ने जरा सा तन्हा किया उसकी मोहब्बत जिंदगी में सच्ची मुस्कान देती है
तुम्हारी खूबसूरत मुस्कान ने दीवाना कर दिया खुद मेरे दिल को मुझसे बेगाना कर दिया अब अकेले में कहीं मन लगता नहीं है इसीलिए आजकल तुम्हारी गलियों में अपना ठिकाना कर लिया
जो हर पल प्यार भरी बातें करती हो मेरे तन्हा जिंदगी में रौनक रहने लगी है महसूस हो रहा है हर बला टल गई है ख्वाहिशों की तरह किस्मत बदलने लगी है
तुम हर धड़कन में रहती हो खुशनसीब हूं जो बेहद प्यार करती हो अब कोई मुश्किल नहीं रह गई है जो मेरी चाहतों में शामिल हर कदम साथ चलने लगी हो
मैं इश्क की गहराई में डूबने लगा हूं अपने ख्वाहिशों का पता ढूंढने लगा हूं नशीली आंखों से मोहब्बत का जाम इतना पिला दो हर पल हर लम्हा सुकून में गुजरने लगे
एक टिप्पणी भेजें