सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Behad Acchi Shero Shayari - Hindi Love Shayari Sangrah

बेहद अच्छी शेरो शायरी - सच कह रहा हूं

इन खूबसूरत नजरों ने हजारों ख्वाब लिए जीने पर मजबूर कर दिया है हर पल खुश रहने लगा हूं तन्हाइयों को दूर कर दिया है आजकल अपनी ख्वाहिशे सभी सच कह रहा हूं तेरी ओर कर दिया है

शेरो शायरी - जैसे मेरी रूह पल पल

मुझे बेहद अच्छी लगने लगी हो खुशनसीब हूं जो हर कदम साथ चलने लगी हो महसूस हो रहा है जैसे मेरी रूह पल-पल तुम्हारे लिए बेचैन रहने लगी हो

लव शायरी - सच्ची मुस्कान बन चुकी हो

आजकल मेरे शेरो शायरी में शुमार हो चुकी हो मेरी जिंदगी की पहचान हो चुकी हो हर कमी दूर होने लगी है वह मेरे रूह की सच्ची मुस्कान बन चुकी हो

हिंदी शायरी - कुछ इस तरह बहकने लगे हैं

मैं बेहद खुश रहने लगा हूं जिंदगी का आईना हो आजकल मेरे हर ख्वाब सजने सवरने लगे हैं अधूरी ख्वाहिशों को पूरा करने की अजब गजब की बेकरारी रहती है कुछ इस तरह बहकने लगे हैं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bhav khane wali ladkiyon per shayari | girlfriend shayari in Hindi

भाव खाने वाली लड़कियों पर शायरी | गर्लफ्रेंड शायरी इन हिंदी औकात से ज्यादा भाव खाना अच्छा नहीं होता नेचुरल खूबसूरती को छुपाना अच्छा नहीं होता दिल की बातों को दिल में दबा कर रुख मोड़ जाना अच्छा नहीं होता आओ अपनी दोस्ती को एक नया मोड़ देते हैं सारे शिकवे गिले यही छोड़ देते हैं कब तक करीब आने से इतराती रहोगी जो संबंध कभी न टूटे ऐसे अपने इश्क के धागे जोड़ लेते हैं

हिंदी शायरी संग्रह [ HINDI SHAYARI SANGRAH ]

मैं मोहब्बत करने लगा हूं मन की ख्वाहिशों का इजहार हो जाए उस लम्हे का इंतजार करने लगा हूं दूर रह पाना अब मेरे बस में नहीं है करीब रहने का इंतजाम चाहता हूं दिल की तमन्ना है तुम्हारे साथ रहकर पूरी उम्र निकल जाए हर लम्हा इस कोशिश में लगा हूं तकदीर बदल जाए अगर हमसफर बन जाओ मेरे जिंदगी की तस्वीर बदल जाए Shayari sangrah आज भी इंतजार है इजहार मोहब्बत का कुछ अच्छा जवाब आएगा जिंदगी में खुशियों का शबाब आएगा शायद तकदीर इंतहान ले रही होगी उम्मीद है वक्त के बदलाव में ख्वाहिशों का मुकाम आएगा इश्क का इजहार करने लगी है हर रोज नजदीकियां बढ़ने लगी है खुशनसीब हूं कि आजकल अपने वफा की बारिश में दिल को भिगोने लगी है रातों की नींद और दिल का करार खो चुका है मुझे पहली नजर में प्यार हो चुका है दीदार और मुलाकात की बेकरारी रहने लगी है जबसे अपनी ख्वाहिशों का हर पहलू उन्होंने स्वीकार कर लिया है Love shayari मीठी मीठी बातों से दिल चुराने लगी है अपनी अदाओं से मन लुभाने लगी है दोनों तरफ से एक ही ख्वाहिश है एक साथ रहने का इंतजाम हो जाए अपने वादों से मुकरने लगी है मुझे इश्क में हजारों ख्वाब दिखाकर बदलने लगी है कभी अल...

Jyada bhav khane wali ladkiyon per shayari | GF shayari in Hindi

ज्यादा भाव खाने वाली लड़कियों पर शायरी जो हद से ज्यादा भाव खाती रहोगी आगे चलकर मोहब्बत को तरसना पड़ेगा इतराने में वक्त निकल जाएगा और ख्वाहिशों की महफिल बिखर जाएगी लिमिट में रहकर भाव खाना भी ठीक है समय के अनुकूल घर बसाना भी ठीक है जिंदगी खूबसूरत है मुस्कुरा कर जियो किसी को ज्यादा अहंकार ना हो जाए इसलिए थोड़ा बहुत दिल जलाना भी ठीक है