Hindi shayari (हिंदी शायरी) - Love shayari in Hindi, हिंदी में लव शायरी, shayari Sangrah

Hindi shayari (हिंदी शायरी) - Love shayari in Hindi, हिंदी में लव शायरी, shayari Sangrah

Apni garibi ke Karan fisal Gaye

उसके वादे बदल गए हैं हम वक्त दौलत की अहमियत समझ गए मैंने हर प्यार देने की कोशिश किया मगर अपनी गरीबी के कारण फिसल गए हैं

Pyar dekhne Laga hai - Love shayari

जिस इश्क की ख्वाहिश में हर लम्हा गुजर रहा था उसके पूरा होने का आसार दिखने लगा है आजकल जब भी मुलाकात हो रही है उसकी आंखों में वह प्यार दिखने लगा है

Tum Bin rahana pada to mar jaunga - love shayari in Hindi

तुम्हारी मोहब्बत को भुला नहीं पाऊंगा यादों को दिल से मिटा नहीं पाऊंगा जान बनकर धड़कनों में रहती हो तुम बिन रहना पड़ा तो मर जाऊंगा

Kismat rang laane lagi hai - Hindi mein love shayari

उसकी बातों पर यकीन आने लगा है उम्र भर साथ निभाने के वादों पर यकीन आने लगा है अब सभी मुश्किल है दूर हो जाएंगी ख्वाहिशों की तरह किस्मत रंग लाने लगी है

Meri khamoshi per puchte Hain - Love shayari

मेरी खामोशी पर पूछते हैं मैं उदास क्यों हूं मेरे समस्याओं का हल ढूंढने की आदत पुरानी उनकी अदाओं से प्यार होने लगा है अब उन्हीं के संग जिंदगी बितानी है

Aisi Aahat - shayari

उसकी मीठी मीठी बातों से राहत दिल को मिलती है हर धड़कन में रहती है ऐसी आहट मिलती

Deewanon ki halat - shayari Sangrah

मीठी मीठी बातों की गहराई में डूब रहा हूं मधुशाला इन नैनो की शहनाई में डूब रहा हूं अब नहीं गुजारा हो पाएगा दीवानों की हालत से जूझ रहा हूं

Pyar Bhari nigahon se - shayari in Hindi

प्यार भरी निगाहों से मोहब्बत का इजहार कर रही हो बिन बोले ही सवाल जवाब कर रही हो तुम्हारी ओर हर पल खींचे जा रहा हूं इसमें कोई शक नहीं है मेरी रूह इश्क ए गुफ्तगू पर एतबार कर रही हो

Apne pyar Ko - shayari

वह राज हर किसी से छुपाना जरूरी था सिर्फ एक को बताना जरूरी था मेरे इशारों को समझने में देर कर रहे थे इसलिए अपने प्यार को जताना जरूरी था

Har roj najdeek aane lagi hai - shayari Love 

मुझ पर हक जताने लगी है आजकल मुझे अपनाने लगी है किसी ना किसी बहाने से हर रोज नजदीक आने लगी है

Love shayari in Hindi

इतना प्यार दो जिंदगी सवार दो जो अधूरी ख्वाहिशें है इश्क की मुस्कान दो

Sabhi mushkilon ko todkar - Love shayari 

इशारों इशारों में हर बात हो जाएगी दूर से ही मुलाकात हो जाएगी अपनी मोहब्बत सच्ची है सभी मुश्किलों को तोड़कर एक हो जाएगी

Ishq ki chashni mein - shayari

अपने चाहतों का रसगुल्ला इश्क की चाशनी में डुबाया गया है मीठी-मीठी बातों खूबसूरत अदाओं से फुसलाया गया है सच कह रहा हूं मेरे मासूमियत का लाभ उठाया गया है

Dil ko roka bahut - Love shayari in Hindi 

दिल को रोका बहुत रुका ही नहीं बात कोई भी मेरा सुना ही नहीं तड़पता रहा हूं मैं इश्क को कहीं भी जुगाड़ अपना लगा ही नहीं

Ahsaanon ki kimat - shayari Hindi 

रूठने मनाने का सिलसिला जारी रहा है जब भी इधर-उधर भटकने की कोशिश किया हूं उसका प्यार भारी रहा है हमेशा उसके एहसानों की कीमत उधारी रहा है

Dil abhi bhi Chhota baccha hai - Love shayari 

मुझे यकीन है कि प्यार तुम्हारा सच्चा है इश्क में नादानी कर बैठा है दिल अभी भी छोटा बच्चा है

बेहद प्यार करूंगा जब तक मुझमें सांस है मुलाकात में लंबा वक्त गुजर गया है जो अच्छा वादा किया हुआ है है किस्मत बदलेगी मुझमें आस है

वह इशारों में सब कुछ बोल गई है हर राज दिल का खोल गई उसमें आकर्षण इतना था कि नियत अपनी डोल गई

उसकी मस्त नजरों ने फरमान जारी किया है ख्वाबों ख्यालों में डूब गया हूं ऐसा प्यार जारी किया है यूं ही नहीं मेरे दिल में उस पर अपना पूरा अधिकार हावी किया है

वादों से अपने मुकरता नहीं हूं आज तक जो भी दृढ़ निश्चय किया मंजिल से अपने भटकता नहीं हूं लालच और स्वार्थ में नियत से फिसलता नहीं हूं

पहली बार नजर मिली वह थोड़ी शरमाई थी मैं दीवाना हो गया जब अजब गजब मुस्काई थी

खूबसूरत नजरें पहले प्यार का एहसास दिलाने लगी है मीठी मीठी बातें जन्नत दिखाने लगी है ख्वाहिशें पूरी हो जाएंगी तुम्हारी चाहतों में हर खुशी के आसार दिखने लगे हैं

दूर रहकर दिल को समझाया ना जा सका थोड़ा करीब आया राज बताया ना जा सका वह किसी और की होने जा रही है लगाव इस तरह बढ़ गया उसे अपने रूह से भुलाया न जा सका

इशारों इशारों में आंखों से अपनी मोहब्बत का इजहार होने लगा है रातों की नींद दिल का करार होने लगा है हर वक्त दीदार की बेताबियां रहती हैं मुझे कुछ इस तरह प्यार होने लगा है

किस बात पर नाराज हो क्यों इतना उदास हो तुम्हारी खुशियों को कम देखना मैं नहीं चाहता हूं मुझे अपनी हर परेशानी बताया करो

तुम मेरे जिंदगी का सुकून हो तुम पहली मोहब्बत जुनून हो ख्वाबों खयालों में डूबा रहता हूं उम्र भर साथ रहने का इरादा है

क्यों वादों से अपने मुकरने लगी हो आखिर आजकल क्या हो गया है क्यों बदलने लगी हो हर हकीकत से रूबरू होने को मन बेचैन रहने लगा है

यू मत देखो मुझे प्यार होने लगा है करीब होने को पल-पल मन बेकरार होने लगा है जो चाहो मेरी ख्वाहिशें पूरी हो जाएंगी

इश्क परवान चढ़ने लगा है इस तरह नशीली आंखों से जाम पिलाया है हर पल ख्वाबों खयालों में रहने लगा हूं रुह कहने लगी है आजकल बेतहाशा इश्क करने लगा हूं

तुम्हारी तस्वीर दिल में बस गई है छोटी-छोटी मुलाकातों का असर ऐसा हुआ रूह बेइंतहा मोहब्बत करने लगी है महसूस हो रहा है अब अकेले में जीना गवारा नहीं है

हम झूठे वादों में फसाया नहीं करते अपने दिल का हर राज बताया नहीं करते जिससे भी मोहब्बत करते हैं बेइंतहा करते हैं दोहरी मानसिकता में झूठा प्यार जताया नहीं करते

तुम जुनून हो हर पल ख्वाबों खयालों में शामिल हो चुकी हो प्यार मिलने के बाद ऐसा महसूस हो रहा है जैसे मेरी जिंदगी काबिल हो चुकी हो

तुमसे अपने दिल की हर बात कहना है मोहब्बत हो गई है उम्र भर साथ रहना है एक आशियाने में अपनी हर खुशी का इंतजाम करना है

कभी-कभी तनहाइयां चारों तरफ से कुछ इस तरह घेर लेती है इंसान टूटकर बिखर जाता है जो मुश्किल वक्त में सही निर्णय लेने में कामयाब रहते हैं उनके जीवन में हर खुशी पुनः लौट आती है

परिंदा उड़ने की जिद कर बैठा है कमजोर पंख मजबूत हो चुके हैं आसमान छूने का हौसला है अब इसे खुलकर उड़ान भरने दो

झूठी मुस्कान में गम छुपाने की कोशिश कर रहे हो नजरों की खामोशी बता रही है यह कोई गहरा दर्द छुपा रही है मेरा हृदय कायम है जो उम्र भर साथ निभाने का वादा है

प्यार भरी मुस्कान शर्माती हुई पलकों से हर सवाल का जवाब दिए जा रही है खुशनसीब हूं ख्वाहिशों की तरह इश्क किए जा रही है पूरी उम्र सुकून में गुजर जाएगी मेरे चाहतों पर खरा उतरने लगी है

जो खूबसूरत निगाहों में इश्क की शरारत है एक दूजे को पाने की शराफत है हर पल हर घड़ी बरकरार रखना तुम्हारी हाथों में अपनी सभी खुशियों की हिफाजत है

जो हर रोज साथ जीने मरने का कसम खा रही थी सच कह रहा हूं यारों वह बेवफा निकली आजकल जिंदा ही मर गया हूं मेरी पहली मोहब्बत आत्मघाती सजा निकली

हकीकत छुपाने लगे हो रखते हो दिल में कुछ और कुछ और बताने लगे हो मैं हैरान हूं तुम्हारी अजब गजब की जुस्तजू में गहराई बहुत है हर रोज मेरे मासूमियत का शिकार किए जा रहे हो

Hindi shayari 

मुश्किलों में तकदीर बदलने का हुनर सीखा है हर अरमान पूरे होने लगे हैं जो ख्वाब देखा है जब इंसान बिल्कुल टूटकर बिखर जाता है मैंने ऐसे वक्त का इंतकाम देखा है

गिरे हुए को संभलते देखा है सच्चे इंसान की मुकद्दर बदलते देखा है जब ख्वाहिशों की तरह सफलता मिली लोगों की सोच बदलते देखा है

कठोर संघर्षों के बाद सफलता के मुकाम तक पहुंचा हूं धीरे-धीरे अपने हुनर के हिसाब तक पहुंचा हूं जिंदगी में खुशियों ने दस्तक इस तरह दिया है सभी मुश्किलें हर कमी दूर हो गई है


वक्त रहेगा ना एक जैसा इसमें बदलाव स्वभाविक है हर बला को पीछे छोड़ अपनी मंजिल तक पहुंचेगा इंसान ऐसा नाविक है

हम संघर्षों की बुनियाद मजबूत रखते हैं इसीलिए सफल निशाना अचूक रखते हैं मंजिल किस दिशा की ओर है इसका ज्ञान भरपूर रखते हैं

मुश्किल राहों पर चलकर खुशहाली के दिन आते हैं अपने जुनून को रोजगार बना लो हर हाल में सफलता मिल जाएगी

बदहाली के दिन जाएंगे फिर खुशहाली आएगी किस्मत का पहिया घूमेगा हर मुश्किल टल जाएगी

ख्वाहिशें उड़ान भरने लगी हैं हुनर मंजिल की तलाश करने लगी है वह दिन दूर नहीं है जब मुझको ख्याति मिलेगी

भ्रम की दीवारें टूट जाएंगी राज से हकीकत का पर्दा हटेगा सारे शिकवे गिले दूर हो जाएंगे वक्त सही ठिकाने पर पहुंचेगा

मुझको मंजिल मिल जाएगी विश्वास हमारा पक्का है नियत से नहीं फिसलते हैं हर काम हमारा सच्चा है

तरक्की मिलेगी संघर्ष करते रहो हर खुशी मिलेगी मेहनत लगन इमानदारी से हर बला टलेंगी


0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने