गर्लफ्रेंड को खुश करने वाली शायरी | हिंदी में शायरी | लव शायरी इन हिंदी
मोहब्बत में खुद को भुला बैठा हूं आजकल कुछ इस तरह दिल लगा बैठा हूं मेरे चाहतों की हकीकत से अनजान हो मैं क्या क्या ख्वाब सजा बैठा हूं
मेरे दिल में रहने लगी हो ऐसा एहसास होने लगा है जैसे रूह बेतहाशा मोहब्बत करने लगी हो सच कह रहा हूं दूर रहना गवारा लगता नहीं है अब अकेले में मन लगता नहीं है
हर खुशी का ख्याल रखेंगे तुम्हारी बातों पर एतबार रखेंगे हमसफर के बिना जिंदगी अधूरी है हर कदम साथ देने का वादा करो तुम्हारी चाहतों की गलियों से कभी ना इधर-उधर भटकेगे
इन खूबसूरत प्यार भरी मुस्कान ने दिल का करार लूटा है मैं पहली मोहब्बत से रूबरू होने लगा हूं अब दूर रहने में मुश्किल होने लगी है