Love Shayari | Hindi shayari | sad shayari | Shayari Sangrah

Love Shayari | Hindi shayari | sad shayari | Shayari Sangrah

मेरे उदास जिंदगी में रंग भरने लगी है खुशनसीब हूं बेतहाशा इश्क करने लगी है आजकल हर मुलाकात पर अपनी ख्वाहिशों का इजहार करने लगी है

हम दोनों की चाहते इशारों में बयां होने लगी हैं एक दूजे के करीब होने की बहुत बेकरारी है अकेले जीने में मुश्किल होने लगी है मन के एहसासों पर प्यार हावी है

तुम्हें पाने की जिद है ख्वाहिशों का इजहार हो जाए सही वक्त के तलाश में हूं आजकल हालत कुछ यू हो गई है हर पल जिंदा तुम्हारे प्यार में हूं

अब इश्क का जुनून रहता है दिल में सुकून रहता है जब सच्ची मोहब्बत मिलने लगे इस नशे से कौन दूर रहता है

मुझे हद से ज्यादा चाहने लगी है उसकी मोहब्बत जन्नत का एहसास कराने लगी है खुद को खुशनसीब समझने लगा हूं जीवनसंगिनी करीब आने लगी है

खूबसूरत नशीली आंखें जन्नत का एहसास कराने लगी है मैं इश्क के असलियत में गोते लगाने लगा हूं अधूरी ख्वाहिशों में हद से ज्यादा भटकना पड़ा है आजकल खोई हुई खुशियां वापस पाने लगा हूं

अब अकेले में गुजारा संभव नहीं है मैं बेतहाशा इश्क करने लगा हूं तुम्हारी रूह के करीब होने का कोई नुस्खा मिल जाए दिलों जान से प्रयास करने लगा हूं

नजरें ढूंढती हैं दीदार की प्यास है लगाव बढ़ने लगा है किस्मत बदलने की आस है मुझे सच्ची मोहब्बत हो गई है अब अकेले में जीना दुश्वार है

क्यों छुपाती हो राज दिल का खोल दिया करो सच्ची मोहब्बत करता हूं जो भी मुझसे शिकवे गिले हो बोल दिया करो तुम्हारी अरमानों पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा हर रोज इस संबंधों की डोर हर रोज मजबूत किया करो

सुहाना मौसम है मुकद्दर अपने साथ है हर पल ऐसा महसूस हो रहा है जैसे जिंदगी की सारी खुशियां अब अपने पास है

वादा करो यूं ही उम्र भर चाहोगी मेरा बिखरा हुआ घर बसाओगी कितना भी मुश्किल हो जिंदगी का सफर कभी साथ छोड़कर नहीं जाओगी

उससे अपने हक की फरियाद करना है आज मौका मिला है मुलाकात करना है क्यों वादों से अपने मुकरने लगी है हर मुद्दे पर बात करना है

अकेले गुजारा ना हो पाएगा जिंदगी में सच्चा हमसफ़र चाहता हूं हर मंजर से खुशियों का आगाज हो मोहब्बत का ऐसा असर चाहता हूं

दिल की गलियारों में तूफान आया है उनकी प्यार भरी नजरों का इंतकाम आया है रूह में बड़ी कशिश है मैं सहम गया हूं अब मेरे चाहतों का अंजाम क्या होगा

इन खूबसूरत खुले बालों में अच्छी लग रही हो नजर से नजर हर बात हो रही है दिल की सच्ची लग रही हो मोहब्बत की रूबरू गलियों में थोड़ी कच्ची लग रही हो

Hindi shayari

एक सफल इंसान बन जाओगे लगातार संघर्ष करना होगा खुद ब खुद किस्मत बदल जाएगी चाहे कोई भी मुश्किल हो मंजिल की ओर आगे बढ़ना होगा

हर शख्स को विरासत में दौलत नहीं मिलती है अच्छे कर्मों से किस्मत बदलना पड़ता है मंजिल का सफर थोडा मुश्किल हो सकता है सब कुछ मिल जायेगा ज़िंदगी में हर कदम सोच समझ कर चलना पड़ता है

जिंदगी की हकीकत से खुद को रूबरू होने दो दौलत कमाने में पूरी उम्र निकल जाएगी जो अच्छा कर्म करोगे लोग‍ लंबे समय तक याद करेंगे यह मोह माया की नगरी वक्त के बदलाव में यहीं छूट जाएगी

Sad shayari

वह मोहब्बत नहीं मुझे लूटने आई थी मैं नासमझ था झूठे वादों फरेबी बातों में फंसता चला गया जब तक पूरी होश ठिकाने आ नहीं गई मैं लूटता चला गया

ए बेवफा तेरी मोहब्बत में बहुत कुछ खोया हूं तन-मन रोम रोम टूट कर बिखर गया है इतना रोया हूं सच्ची मोहब्बत का दर्द बेकसूर आंसुओं से धोया हूं

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने