Love story shayari
मैं बेहद मोहब्बत करने लगा हूं करीब होने की बेकरारी बढ़ती जा रही है अब अकेले गुजर संभव नहीं है इश्क की खुमारी चढ़ती जा रही है
तुम्हारी मुस्कान मेरे हर सवाल का जवाब देने लगी है मेरी रुह ढेर सारा ख्वाब संजोने लगी है तुम्हें हमसफर बनकर जिंदगी संवर जाएगी अब मेरी हर धड़कन अपना चैन और सुकून खोने लगी है
मैं पहले से ज्यादा खुश रहने लगा हूं जबसे जिंदगी में आई हो सभी मुश्किलें दूर जाने लगी है तुम्हारे दीदार से हर मंजन रंगीन हो गया है अब अपनी किस्मत रंग लाने लगी है
मैं आजकल बहकने लगा हूं बेहद बेशुमार प्यार करने लगा हूं अब मेरा हकीकत से आमना सामना हुआ है तुम जिंदगी हो इसका आभास करने लगा हूं
एक टिप्पणी भेजें