Ladkiyon ko Khush karne wali shayari | GF shayari in Hindi | 2 line love shayari in Hindi
तुम्हें दिल से चाहा है यूं ही उम्र भर चाहेंगे यह पक्का वादा है कभी साथ छोड़कर नहीं जाएंगे
तुम्हें बड़ी शिद्दत सी चाहतों के बाद पाया है मेरे तन्हा जिंदगी में प्यार आया है तुम साथ ना देती तो बर्बाद हो गया होता खुशनसीब हूं जिंदगी में ख्वाहिशों का मुकाम आया है
हर पल खुशियों में जीने लगा हूं अच्छे ख्वाब संजोने लगा हूं जैसे-जैसे हम दोनों में प्यार बढ़ता जा रहा है जिंदगी और जीने का जुनून बढ़ता जा रहा है
तुम सिर्फ गर्लफ्रेंड नहीं मेरी जान हो मैंने सोच लिया है तुम्हें हर हाल में हमसफर बनाएंगे जहां हम दोनों का सिर्फ प्यार और खुशियां हो ऐसा आशियाना बनाएंगे