तुम्हें भूलने में पूरी जिंदगी गुजर जाएगी फिर भी मेरी रूह कहीं सुकून नहीं पाएगी तुम्हें बड़ी शिद्दत से चाहा है दूर होकर ऐसा लगता है मेरी जान निकल जाएगी
अभी मोहब्बत का सफर अधूरा है खुशनसीब हूं कि तुम्हारा साथ पूरा है जब भी मुश्किलों ने रास्ता रोका है हर मोड़ पर सहयोग पूरा है
वह बिछड़ने के बाद बहुत रोई थी और मैं भी रोया था दर्द से कलेजा फट गया मैंने कुछ इस तरह अपना प्यार खोया था
जो यूं ही प्यार भरी नजरों से देखते रहोगे मुझ में दीवानगी बढ़ जाएगी मुश्किल होगा खुद को संभाल पाना जो थोड़ी सी मोहब्बत और बढ़ जाएगी
संभाला बहुत मगर तू संभाली नहीं तू सबसे होशियार है तू पगली नहीं
उनको अपने दिल का दर्द बताने से क्या फायदा जो आपकी तकलीफों को समझ ना सके मुस्कुराए आपकी हालत पर और कोई सहारा दे ना सके
बेवकूफ था जो दिल लगाया था बड़ी मासूमियत से दिल पर चोट खाया था इश्क करने का नहीं उसको ठगने का इरादा था मेरी गर्लफ्रेंड ने मेरी ख्वाहिशों को नोच खाया था
إرسال تعليق