Hindi shayari - हिंदी शायरी
सभी तैयारियां पूरी हो गई है सफलता पाने के लिए संघर्ष जारी है हर काम पर बारीकी से नजर है असफल होने का कोई सवाल पैदा नहीं होता
तुम्हारे कर्मों का हिसाब ढूंढा जाएगा गलियों में निशान ढूंढा जाएगा कब तक हकीकत से दूर भागोगे तुमसे हर कदम एक नया सवाल पूछा जाएगा
उसकी तरफ से इशारे भरपूर मिल रहे हैं खूबसूरत नजारे भरपूर मिल रहे हैं लग रहा है किस्मत बदल जाएगी जिसकी चाहत लिए फिर रहा हूं अब वो मुझे मिल जाएगी
इश्क कुछ यूं करने लगा हूं उसकी मोहब्बत की पनाहों में जिंदगी गुजार देंगे दूर होने का सवाल पैदा नहीं होता मैंने तय कर लिया है उसके लिए अपना सब कुछ वार देंगे
तुमसे मुलाकात के बाद ऐसा लग रहा है जैसे मुझे प्यार हो गया है हर पल ख्वाबों खयालों में डूबा हुआ हूं तुम सच्चा हमसफ़र बनने के लायक हो मुझे एतबार हो गया है
मैंने माना तुम अमीर हो चुके हो मगर कभी अहंकार के वसीभूत मत होना कुछ ऐसा करो गरीबों को भी खुशियां मिल सके वो खुद से दुआ करें आपकी दौलत में और इजाफा हो
धीरे-धीरे उसको हर बात समझ में आएगी वो अपने किए कर्मों पर बहुत पछताएगी मैंने वफ़ा इतना ज्यादा किया है अभी वो मुझे अगले जन्म तक भूल नहीं पाएगी
पत्नी पति से लड़ती है मगर प्यार भी करती है जिसके पास पत्नी न हो उसकी पूरी जिंदगी अधूरी रहती है
एक टिप्पणी भेजें