सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

धोखा दे गई क्या करें, धोखे की दास्तान, एक बेवफा के नाम, latest shayari in Hindi

ऐसे अल्फाज Dhokhe ki Dastan, ek Bewafa ke Naam शायरी जो आपके दिल-दिमाग को झकझोर कर रख दगी। 

ये रही शायरी पढ़ना जारी रखें।

  1. धोखा दे गई क्या करें उसके प्यार से हार गए हैं जिंदगी की गलियां सूनी पड़ी है हम तो जीते-जी मार गए।
  2. उसके पीछे अब जिंदगी बर्बाद करना गवारा नहीं है मगर इतना आसानी से सब कुछ भूल पाएंगे इस वक्त ऐसा हाल हमारा नहीं है।
  3. मैं अब एक जिंदा लाश हूं उसकी मोहब्बत ने, ऐसा बना दिया जिस महफिल में अपनी हंसी गूंजती थी यकीन नहीं होता उस महफिल ने, मेरी जिंदगी का अजब गजब तमाशा बना दिया। 
  4. टूटे दिल का जख्म कहां तक भर पाओगे इश्क का चोट बहुत गहरा है यहां हार जाओगे माना उसके बिना जीना मुश्किल लग रहा है मगर इन सांसों की खातिर जीना तो होगा। 
  5. हम इश्क की बाजी जानबूझकर हार गए उनकी खुशियों पर अपना सब कुछ वार गए जिंदगी का आलम ऐसा है हर गली रास्ता वीरान है अपनी वफा की महफिल में, हम तन्हा मार गए।

शायरी पसंद आई हो तो इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर करें।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bhav khane wali ladkiyon per shayari | girlfriend shayari in Hindi

भाव खाने वाली लड़कियों पर शायरी | गर्लफ्रेंड शायरी इन हिंदी औकात से ज्यादा भाव खाना अच्छा नहीं होता नेचुरल खूबसूरती को छुपाना अच्छा नहीं होता दिल की बातों को दिल में दबा कर रुख मोड़ जाना अच्छा नहीं होता आओ अपनी दोस्ती को एक नया मोड़ देते हैं सारे शिकवे गिले यही छोड़ देते हैं कब तक करीब आने से इतराती रहोगी जो संबंध कभी न टूटे ऐसे अपने इश्क के धागे जोड़ लेते हैं

Ladkiyon ko chidhane wali shayari

लड़कियों को चिढ़ाने वाली शायरी इतने मेकअप की जरूरत क्या है लड़कों की फीलिंग के साथ खेलने की जरूरत क्या है जो हकीकत है दिखाओ जमाने को, वास्तविकता छुपाने की जरूरत क्या है

हिंदी शायरी संग्रह [ HINDI SHAYARI SANGRAH ]

मैं मोहब्बत करने लगा हूं मन की ख्वाहिशों का इजहार हो जाए उस लम्हे का इंतजार करने लगा हूं दूर रह पाना अब मेरे बस में नहीं है करीब रहने का इंतजाम चाहता हूं दिल की तमन्ना है तुम्हारे साथ रहकर पूरी उम्र निकल जाए हर लम्हा इस कोशिश में लगा हूं तकदीर बदल जाए अगर हमसफर बन जाओ मेरे जिंदगी की तस्वीर बदल जाए Shayari sangrah आज भी इंतजार है इजहार मोहब्बत का कुछ अच्छा जवाब आएगा जिंदगी में खुशियों का शबाब आएगा शायद तकदीर इंतहान ले रही होगी उम्मीद है वक्त के बदलाव में ख्वाहिशों का मुकाम आएगा इश्क का इजहार करने लगी है हर रोज नजदीकियां बढ़ने लगी है खुशनसीब हूं कि आजकल अपने वफा की बारिश में दिल को भिगोने लगी है रातों की नींद और दिल का करार खो चुका है मुझे पहली नजर में प्यार हो चुका है दीदार और मुलाकात की बेकरारी रहने लगी है जबसे अपनी ख्वाहिशों का हर पहलू उन्होंने स्वीकार कर लिया है Love shayari मीठी मीठी बातों से दिल चुराने लगी है अपनी अदाओं से मन लुभाने लगी है दोनों तरफ से एक ही ख्वाहिश है एक साथ रहने का इंतजाम हो जाए अपने वादों से मुकरने लगी है मुझे इश्क में हजारों ख्वाब दिखाकर बदलने लगी है कभी अल...