1. मुझे कुछ इस क़दर प्यार करना
ये ज़माना देख कर हैरान रह जाये
हर तमन्ना पूरा कर लेना
बाकी न कोई अरमान रह जाये
2. फूल खिलते है बागों में बागों को महकाने के लिए दोस्त मिलते है दूर जाने के लिए नहीं साथ निभाने के लिए
3. रूठ गये कुछ पल तो क्या इस दिल से नहीं निकाला है जन्म -जन्म तक रहे दोस्ती ये रब से मैंने मांगा है
4. ज़िंदगी में अँधेरा था तुम चिराग बन के आई हो ग़म ने मार दिया था खुशियों की बहार लायी हो
5.मुझे समझना उड़ता पंछी बहता पानी जहा शाम होता है वही बसेरा होता है ए मेरे हम नसीब ,हम जहा भी रहे तुम्हारे याद में सवेरा होता है
6. तुम नहीं तो महफ़िल क्या तुम नहीं तो जीवन क्या सब है ग़ैर ज़माने में तुम्हारे सिवा है अपना क्या
7.प्यार भरा ये मौसम कहता प्यार बरसने वाला है वर्षो से बिछड़ा यार मेरा आज मुझसे मिलने वाला है
8. जब तक पास थे हम दोनों तेरा गुस्सा मार दिया मुझको दूर हुए जब हम तुमसे तेरी यादो ने मार दिया मुझको
2. फूल खिलते है बागों में बागों को महकाने के लिए दोस्त मिलते है दूर जाने के लिए नहीं साथ निभाने के लिए
3. रूठ गये कुछ पल तो क्या इस दिल से नहीं निकाला है जन्म -जन्म तक रहे दोस्ती ये रब से मैंने मांगा है
4. ज़िंदगी में अँधेरा था तुम चिराग बन के आई हो ग़म ने मार दिया था खुशियों की बहार लायी हो
5.मुझे समझना उड़ता पंछी बहता पानी जहा शाम होता है वही बसेरा होता है ए मेरे हम नसीब ,हम जहा भी रहे तुम्हारे याद में सवेरा होता है
6. तुम नहीं तो महफ़िल क्या तुम नहीं तो जीवन क्या सब है ग़ैर ज़माने में तुम्हारे सिवा है अपना क्या
7.प्यार भरा ये मौसम कहता प्यार बरसने वाला है वर्षो से बिछड़ा यार मेरा आज मुझसे मिलने वाला है
8. जब तक पास थे हम दोनों तेरा गुस्सा मार दिया मुझको दूर हुए जब हम तुमसे तेरी यादो ने मार दिया मुझको
एक टिप्पणी भेजें