इतना मोहब्बत करता हूँ -SHAYARI

1. इतना मोहब्बत करता हूँ लिख न सकूगा शब्दों में सारी दुनियाँ बेमानी लगती बस तुम ही हो मेरे अपनो में
2. ये मत पूछो इस में कितने अरमान रखे है तुम्हारे प्यार की खातिर दाँव पे जान रखे है
3. जो नशा है तुम्हारे में जाम में कहा है जो चीज़ है तुम्हारे में किसी और में कहाँ है
4.तुम खुश रहना हर पल मेरी दुआ साथ तुम्हारे है साजन तेरी खुशी के लिए छोड़ चली तेरा दामन
5. देर हुई कुछ ज्यादा, कुछ जल्दी है तुमको पाने में तुमको जबसे देखा है इन तरसती हुई निगाहों ने
6. यदि प्यार हमारा सच्चा है कोई तोड़ नहीं सकता इसको अपने प्यार की छाया में जीवन भर रखना मुझको
7. जबसे तुमसे प्यार हुआ तेरी याद में खोया रहता हूँ मैं हर मन्दिर में जाकर तुमको मांगा करता हूँ
8. मुझे जुदाई के पल ने सताया मिलन के पल ने रुला दिया क्या होते है प्यार के आंसू ने इसका एहसास दिला दिया
9. ज़िंदगी सुख दुःख की नैया इसे पार करे भगवान जिसपे अपना बस नहीं चलता बेचारा क्या करे इंसान

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने