दिल पे ज़ख्म ऐसा दिया-SHAYARI

1. दिल पे ज़ख्म ऐसा दिया ये हम दर्दी के मरहम काम न करेगें आप को परख लिया ऊपर से निचे आप के पीछे ये ज़िंदगी बरबाद न करेगें
2. कुछ लोग कहते है इश्क मत करना इश्क बर्बादी है मैंने उसे देखा वो प्यार करके आबाद हो गया है प्यार बुरा नहीं है प्यार बेवफाओं से बदनाम हो गया है
3. मौका मिला था हमें अपनी मोहब्बत का इज़हार करने का इज़हार कर पाये शायद अपने क़िस्मत में न था आंखे कहती रही वो समझ नहीं पाये दिल की बात दिल में छुपी रह गयी हम कह नहीं पाये
4. हमें ग़म है उनकी जुदाई का वो खुश है नया दोस्त पाकर क्या जानेंगी ,हाल मेरी तन्हाई का उनकी मुलाकातें वादे मुझसे फ़रियाद करती है वो किसी और की हो चुकी है वो किसी और से प्यार करती है
5. दिल की बात किताब के पन्नो में लिख दिया किसी की याद में जमाना भूला दिया जिसके लिए ख़्वाब सजाया करता था आज पता चला उन्होंने मुझको भूला दिया
6. हम दिवाने हो गये तेरी मुस्कुराहट पे ठण्ड का मौसम कहता है समा जाये तेरी बाहों में मन करता है उतर जाये तेरी खूबसूरत आंखो में
7. सच्चा प्यार करता हूँ मुझसे दूर कभी मत जाना तेरे बिना मुश्किल है जीना तेरे बिना है मर जाना

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने