1. बड़ा तक़लीफ़ होता है आप जैसे लोग
जब दग़ा देते है हम आँसुओ को पोछकर मुस्कुरा लेते है
दर्द को बताकर क्या फायदा
आप ज़ख्म देकर हमदर्दी का मरहम लगा देते है
2. शर्माना तेरा याद आता मुझे मुस्कुराना तेरा याद आता मुझे तुम छोड़कर चली गई तो क्या आशिया तेरा याद आता मुझे
3. उन्होंने वादा किया की हम फिर आएंगे मुझे पता था की वापस नहीं आएंगे यहाँ रह के अकेले तरसेंगे हम वहा नये यार उनको मिल जायेगे
4. उनकी खूबसूरत कजरारी आंखे, गुलाबी होठ, हवा में उड़ाती जुल्फों को देखकर पागल होना ही था उनको देखकर तन मन प्रशन्न कर देने वाली जो लहरे उठाने लगी थी उसमे से कुछ मोती पिरोना ही था
2. शर्माना तेरा याद आता मुझे मुस्कुराना तेरा याद आता मुझे तुम छोड़कर चली गई तो क्या आशिया तेरा याद आता मुझे
3. उन्होंने वादा किया की हम फिर आएंगे मुझे पता था की वापस नहीं आएंगे यहाँ रह के अकेले तरसेंगे हम वहा नये यार उनको मिल जायेगे
4. उनकी खूबसूरत कजरारी आंखे, गुलाबी होठ, हवा में उड़ाती जुल्फों को देखकर पागल होना ही था उनको देखकर तन मन प्रशन्न कर देने वाली जो लहरे उठाने लगी थी उसमे से कुछ मोती पिरोना ही था
एक टिप्पणी भेजें