क्यों पूछते हो हमने किसी से-SHAYARI

1.क्यों पूछते हो हमने किसी से दोस्ती करना छोड़ दिया ऐसा लगता है स्वार्थ पर इंसान ने वफ़ा का गला घोट दिया 2.बेवजह दीवनगी नहीं होती कोई तो इशारा होता है वो रहते है दिलके एहसासों में मिलाने का इंताजर दोबारा होता है 3.कुछ लोग आते है खूबसूरत पलों को यादों में जोड़ जाते है चंद लम्हो के लिए ख़्वाब देखती है आँखे सपनो में तड़पता छोड़ जाते है
4. हम उलझ कर रह जाते है आपके वादों में हर रोज अजब सा बदलाव देखा है आपके इरादों में
5. हम बरसेगें इस तरह की तुम भीग जाओगी मेरे साथ रहके इश्क करना सीख जाओगी

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने