आपकी दोस्ती हमारे जीने का आधार बन गयी है-SHAYARI

1. आपकी दोस्ती हमारे जीने का आधार बन गयी है प्यार करते हो कम सताते ज्यादा आपकी की यही अदा हमारी मुस्कान बन गयी है
2. सपनों की रानी मिली नहीं ख़्वाबों की महफ़िल सजी नहीं जीवन मेरा सुख में बिता है फिर भी दुःखो की कोई कमी नहीं 3. दुनिया की सारी खुशिया ए साजन तुझपे वार दू जो शब्दों में लिखा न जा सके इतना तुझको प्यार दू
4. इश्क वो दरिया है जिसमे छलांग लगाने के बाद बचना मुमकिन नहीं होता सच्चे यार साथ हो ज़िंदगी का सफ़र मुश्किल नहीं होता
5.कह नहीं पाते है चाहते है बहुत कुछ कहना मेरा दिल चाहता है आप से दोस्ती करना
6. अक्सर लोग प्यार में जान देने की बात किया करते है हम जान देने वालो में से नहीं है हम आशिको के जान लिया करते है
7.मुझसे दूर चली गयी नींद कहा से आयेगी जब पास नहीं है वो मेरे प्रीत कहा से आयेगी
8. दुःख की गगरी दूर गयी अब सुख ही सुख आने वाला है प्यार भरा मदहोश शमा अब प्यार बरसाने वाला है

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने