1. प्यार करने वालों से पुछो
प्यार क्या चीज़ होता है
वफ़ा दोस्त मिले जिसको
खुशनसीब होता है
2. आंखे तो कहती है ये ओठ नहीं कह पाते है प्यार तो करते है तुमसे इज़हार नहीं कर पाते है
3. तुम्हारी गुलाबी ओठो से गुलाब का रस छलक रहा है कुछ कुछ हो रहा दिल मे मेरा मन बहक रहा है
4.तुम्हारा तो सब कुछ सुन्दर है किस चीज़ मै तारीफ़ करू अगर इजाज़त मिल जाये जी भर के तुमको प्यार करू
5. थोड़ा सा प्यार दे दो मुझे क्या मुझपे भरोसा नहीं तुझे दिल चीर के तुम्हे दिखा दू तुम रहती हो दिल में मेरे
6.तेरी जुल्फों की छाँव में एक रात सो जाना चाहता हूँ प्यार सिर्फ तुमसे किया तेरी प्यार में मर जाना चाहता हूँ
7.तन्हाई क्या मुझे सताती जो साथ तुम्हारा होता हर मुश्किल से लड़ सकता था जो हाथों में हाथ तुम्हारा होता
8.छूट रहा है परिवार से अपना छुट रहा है देश अगर पैसा होता तो ना जाता परदेश
2. आंखे तो कहती है ये ओठ नहीं कह पाते है प्यार तो करते है तुमसे इज़हार नहीं कर पाते है
3. तुम्हारी गुलाबी ओठो से गुलाब का रस छलक रहा है कुछ कुछ हो रहा दिल मे मेरा मन बहक रहा है
4.तुम्हारा तो सब कुछ सुन्दर है किस चीज़ मै तारीफ़ करू अगर इजाज़त मिल जाये जी भर के तुमको प्यार करू
5. थोड़ा सा प्यार दे दो मुझे क्या मुझपे भरोसा नहीं तुझे दिल चीर के तुम्हे दिखा दू तुम रहती हो दिल में मेरे
6.तेरी जुल्फों की छाँव में एक रात सो जाना चाहता हूँ प्यार सिर्फ तुमसे किया तेरी प्यार में मर जाना चाहता हूँ
7.तन्हाई क्या मुझे सताती जो साथ तुम्हारा होता हर मुश्किल से लड़ सकता था जो हाथों में हाथ तुम्हारा होता
8.छूट रहा है परिवार से अपना छुट रहा है देश अगर पैसा होता तो ना जाता परदेश
एक टिप्पणी भेजें