तेरी मेरी दोस्ती जीवन भर चलती रहे-SHAYARI

1. तेरी मेरी दोस्ती जीवन भर चलती रहे चेहरे पर मुस्कान सदा जीवन भर खिलाती रहे
2. चाँद सा चमकता चेहरा नैनों का ताज बन गया है मुझमे जीने की हिम्मत नहीं जीने का सहारा आपका प्यार बन गया है
3. दूर जा रही हो भूल मत जाना जीते जी मर जायेगा तुम्हारा ये दीवाना
4. दो प्रेमी को मिलने से रोक नहीं सकती दुनियाँ प्रेम के आगे ही वो झुकती है सारी दुनियाँ
5.ज़िंदगी में कुछ बातें हमेसा याद आती है एहसास तब होता है जब वो दूर जाते है
6. उदास क्यू रहती हो उदास रहना छोड़ दो मेरी खुशियां तुम्हे लग जाये तो अच्छा है
7. खाके क़सम ये कहता हूँ की प्यार हमरा सच्चा है तुमसे बिछड़ के क्या जीना मर जाये तो अच्छा है
8.कैसे जीते है मुझसे कुछ भी कहां न जाये अब आजा घर जल्दी दूरी सही न जाये

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم