आजा मेरे ज़िंदगी में बहार बन के-SHAYARI

1. आजा मेरे ज़िंदगी में बहार बन के ज़िंदगी की नैया की पतवार बन के
2. खाके क़सम कहता हूँ जुदा होने से पहले प्राण निकल जाता तुम ही बस गयी हो दिल मन में मेरे
3. तुम्हरी मतवाली चाल पे दिल मेरा बेहाल सनम मिलने की दिल मे आस जगी करता हूँ तुमसे प्यार सनम
4. तुमसे कहना चाहता हूँ, दिल की अपने बातें मुझसे प्यार तुम कर लो साजन, यही दिल के इरादे
5. वर्षो के प्यार को, तुमने एक पल में भूला दिया आंखो के आँसू सूख गये, इतना रुला दिया
6. तुम्हे देखकर खो गया, सब कुछ अरमानों के ख़्वाब में अपनी नज़र दिल छोड़ आया हूँ, गोरी तेरे गाँव में
7. आंखो से आंसू छलक रहें, बिछड़े यार मिले है वर्षो से तड़प रहे, प्यासे यार मेले है
8. तुम्हे आज तक न जान सका, तुम्हारी क्या उम्मीद करे वो वादा करके नहीं आती, उसका क्या इंतजार करे

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم