सब कुछ तो था मुझमे-SHAYARI

1. सब कुछ तो था मुझमे, कोई कमी न थी मुझमे दौलत की भूखी है बीबी ,नाता तोड़ चली मुझसे
2. मै इंतजार करता रहा, प्यासी निगाहें तरसती रही जैसे आ जायेगी, अभी सामने आहट ऐसी मिलती रही
3. दीवानगी क्या चीज़ होती है दीवानों से पूछो मोहब्बत क्या चीज़ होती है प्यार करने वालो से पूछो
4. जब जाऊंगा दूर मै तुमसे, याद करोगी तुम मुझे मेरे दिल में नफ़रत होगी, प्यार करोगी तुम मुझसे
5. जब तक देख न लु तुमको, बेचैन रहे मेरा मन आजा दुल्हन बन घर मेरे, सुना लगता है आँगन
6. इतना सुंदर तुमको रब ने, किस के लिए बनाया है मुझको सनम अपना लो तुम, मैंने तुम्हे अपनाया है
7. दूरी बढ़ जाने से, प्यार कहा कम होता है यार दूर जब होता है, प्यार का एहसास तभी तो होता है
8. जिस दिन आते नहीं हो मेरी गलियों में पूछो न मेरा क्या हल होता है अब मुझको मालूम हुआ यार क्या प्यार होता है

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم