1. हम आप को चाहते है, ज़िंदगी भर आपके बन के रहना चाहते है
हमारा दिल आप पे फ़िदा हो गया, आप क्या कहना चाहते है
2. आप नहीं, तो हम नहीं, आप है तो कोई ग़म नहीं आपने मुझको अपना लिया, मेरे लिए कम नहीं
3. ऐ बेवफ़ा हमारी वफ़ा तुम्हे याद आयेगी हम तो जा रहे है जहाँ छोड़कर मोहब्बत हमारी तुम्हे याद आयेगी
4.मेरा बचना मुमकिन नहीं, आपकी तिरछी नजरों की मार से देखती हो यू मुझे तुम इतने प्यार से
5. जबसे उसको देखा है मैंने भूख गयी और प्यास गयी न उसका पता न उसकी ख़बर जाने वो किस ओर गयी
6. मैंने रख लिया है आपके प्यार को दिल में बन्द करके जान ले गये है मुझसे बातें छंद कर के
7. भूलना चाहकर तुमको भूला न सका तुम्हारी गलियों में आ न सका मरना चाहा बहुत तुम्हारे बिना, मगर ये जान, जा न सका
8. क्या यूँही भूल जाओगी, मुझको मेरी याद सताएगी तुमको मेरी मोहब्बत, मेरी वफ़ा दिन रात रुलाएगी तुमको
2. आप नहीं, तो हम नहीं, आप है तो कोई ग़म नहीं आपने मुझको अपना लिया, मेरे लिए कम नहीं
3. ऐ बेवफ़ा हमारी वफ़ा तुम्हे याद आयेगी हम तो जा रहे है जहाँ छोड़कर मोहब्बत हमारी तुम्हे याद आयेगी
4.मेरा बचना मुमकिन नहीं, आपकी तिरछी नजरों की मार से देखती हो यू मुझे तुम इतने प्यार से
5. जबसे उसको देखा है मैंने भूख गयी और प्यास गयी न उसका पता न उसकी ख़बर जाने वो किस ओर गयी
6. मैंने रख लिया है आपके प्यार को दिल में बन्द करके जान ले गये है मुझसे बातें छंद कर के
7. भूलना चाहकर तुमको भूला न सका तुम्हारी गलियों में आ न सका मरना चाहा बहुत तुम्हारे बिना, मगर ये जान, जा न सका
8. क्या यूँही भूल जाओगी, मुझको मेरी याद सताएगी तुमको मेरी मोहब्बत, मेरी वफ़ा दिन रात रुलाएगी तुमको
إرسال تعليق