1.जान ले गयी जान बनके
ज़िंदगी की हर खुशी अरमान बनके
मै तड़पने लगा हूँ तुम रहने लगी हो
दूर -दूर ईद का चाँद बनके
2. अनजाने में हुई खता इसे माफ़ तो कर दो साजन तुम बिन सुना लगता है मेरे दिल का आँगन
3. आंखो से बात होती है ये ओठ क्यों ख़ामोश है चाह कर भी कह नहीं पाते दिल में जो बात है
4. इस बदलती दुनिया में बड़ी मुश्किल से सच्चा यार मिलता है ज़िंदगी तन्हाइयो से भरी पड़ी है यहाँ किस्मत वालो को प्यार मिलता है
5. ज़िंदगी के दिप हो जिससे जीवन उजाला हो गया हम टुटकर बिखर चुके थे जिने का बहाना मिल गया
6. हम तो तरस रहे है साजन प्यार तुम्हारा पाने को अब तो रहम करो थोड़ा आपने इस दिवाने पर
7. याद में तेरे जिना है याद में तेरे मर जाना तेरा ही मै आशिक हूँ तेरा ही मै दिवाना
8. अब तक जितने लोग मिले सबने दिया है धोखा हम किसको अपना समझे किसपे करे भरोसा
2. अनजाने में हुई खता इसे माफ़ तो कर दो साजन तुम बिन सुना लगता है मेरे दिल का आँगन
3. आंखो से बात होती है ये ओठ क्यों ख़ामोश है चाह कर भी कह नहीं पाते दिल में जो बात है
4. इस बदलती दुनिया में बड़ी मुश्किल से सच्चा यार मिलता है ज़िंदगी तन्हाइयो से भरी पड़ी है यहाँ किस्मत वालो को प्यार मिलता है
5. ज़िंदगी के दिप हो जिससे जीवन उजाला हो गया हम टुटकर बिखर चुके थे जिने का बहाना मिल गया
6. हम तो तरस रहे है साजन प्यार तुम्हारा पाने को अब तो रहम करो थोड़ा आपने इस दिवाने पर
7. याद में तेरे जिना है याद में तेरे मर जाना तेरा ही मै आशिक हूँ तेरा ही मै दिवाना
8. अब तक जितने लोग मिले सबने दिया है धोखा हम किसको अपना समझे किसपे करे भरोसा
एक टिप्पणी भेजें