1. लगी वो आग दिल में है जो कभी बुझ सकती नहीं
वादा क्यू करती हो जब मिलने आ सकती नहीं
2. तुम रूठ जाती हो तुमको मनाने में पसीना छूट जाता है कभी कभी तुमको मनाते मनाते ऑफिस छूट जाता है
3. सोचा था भूल जाऊँगा भूलना चाहा तो याद आयी प्यार दे के धोखा दिया आँखे मेरी भर आयी
4. अब आजा पास मेरे दूर बहुत दिन रह चुके दूर नहीं रहना हमको बहुत ज़ख्म दिल पर ले चुके
5. ये कुछ ही दिन की जवानी है ये बित न जाये पल अब मुझसे रहा न जाये आके मुझसे मिल
6. घर छोड़कर हमको साजन चले गये परदेश मन मेरा तरस रहा दिल पे चले न जोर
7. तोड़ा है दिल मेरा ऐसी कली ने मिल न सकेगा चैन किसी भी गली में
8. हर असंभव को संभव कर के दिख लायी हो मेरे इस सुने दिल में जीने कि किरण जगायी हो
2. तुम रूठ जाती हो तुमको मनाने में पसीना छूट जाता है कभी कभी तुमको मनाते मनाते ऑफिस छूट जाता है
3. सोचा था भूल जाऊँगा भूलना चाहा तो याद आयी प्यार दे के धोखा दिया आँखे मेरी भर आयी
4. अब आजा पास मेरे दूर बहुत दिन रह चुके दूर नहीं रहना हमको बहुत ज़ख्म दिल पर ले चुके
5. ये कुछ ही दिन की जवानी है ये बित न जाये पल अब मुझसे रहा न जाये आके मुझसे मिल
6. घर छोड़कर हमको साजन चले गये परदेश मन मेरा तरस रहा दिल पे चले न जोर
7. तोड़ा है दिल मेरा ऐसी कली ने मिल न सकेगा चैन किसी भी गली में
8. हर असंभव को संभव कर के दिख लायी हो मेरे इस सुने दिल में जीने कि किरण जगायी हो
إرسال تعليق