तन्हाई दूर कर-SHAYARI

1. तन्हाई दूर कर, खुशियों का दीप जला दो तुम थोड़ा सा रहम कर दो मुझपर, मुझको सनम अपना लो तुम
2. मिल जाये साथ तुम्हारा, मुझे मिल जायेगा किनारा मुझे नयी ज़िंदगी दे सकता है, सिर्फ प्यार तुम्हारा
3. दिल तुमको पुकारे, आजा दिल की गली में साथ देना हमेशा मेरा मुश्किल घड़ी में
4. कब तक मिलने को तड़पते रहेंगे प्यार करने को तड़पते रहेंगे,दुनियाँ के डर से सोचते है बता दे सबको तुमसे मोहब्बत करते है कितना डरना नहीं है दुनियाँ के सितम से
5. आँखो से आँखे मिली,आप दिल में उतरते चले गये धीरे-धीरे आप के प्यार में, हम घुलते चले गये
6. हम आप को चाहते है लगता है कह नहीं पायेंगे दिल की बात दिल में लिए बिन कहे यूही रह जायेगे
7. कुछ लोग ज़िंदगी में मिल के बिछड़ जाते है वो इतने अच्छे होते है बहुत याद आते है
8. ख्वाबों और ख्यालों में बस तुम ही रहती हो मैं तुमसे मोहब्बत करता हूँ इंकार सनम क्यूँ करती हो

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم