गमो का दरिया छोड़कर-SHAYARI

1. गमो का दरिया छोड़कर, खुशी के समुंदर तक पहुंचने में देर लगता है,ज़िंदगी का सफ़र खेल लगता है ज़िंदगी के हर कदम पर शेर बनता है इस दिल को पल भर में लोग तोड़ देते है इसे जोड़ने में बहुत देर लगता है
2. उस बेवफ़ा में कही वफ़ा होगी उसने प्यार के दरवाजे बन्द कर लिए किसी न किसी बात से ख़फ़ा होगी इश्क़ में हर ग़म को सहना पड़ता है इश्क़ में दिल को तड़पना पड़ता है
3. मेरा दिल ले गयी छोटी छोटी एक दो मुलाकातों में न दिन में मिलाने की फुरसत न रातो में
4.खुशी के चार दिन है खुशी से जीने दो अपने प्यार का जाम कुछ पल ही पी लेने दो

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने