1. मैं आप को चाहता हूँ मगर क़िस्मत जाने क्या चाहती है
अब याद आप की आती है तो जान लेके जाती है
2. इश्क़ में तुम्हारे लुट जाऊ मुझको कोई ग़म नहीं होगा इस दुनियाँ के ताने-बाने से नहीं प्यार हमारा कम होगा
3. तेरे याद में सपने सजाता रहा बीत गया कई साल कैसे पल-पल गुजर रहा पूछो न दिल का हाल
4. मैं मझधार में था आप मिले तो मुझको किनारा मिला तन्हा ज़िंदगी में जीने का सहारा मिला
5. मैने वफ़ा किया तुमने दग़ा किया अरमानों को कुचल कर रख दिया प्यार करता रहा उससे हर घड़ी बेवफ़ाई का उसने हद कर दिया
6. हम खुशी से प्यार करते है इस जहाँ में सबको खुशी चाहिए अगर सबको खुशी मिल गयी हम ग़म को लिए कहाँ जायेगे
7. उनकी चढ़ती जवानी है दिखाने के लिए दुपट्टा हटाये रहती है मत करना उन हसीनों की बातों पर यक़ीन जो गालों पे जुल्फें गिराये रहती है
8. एक सपना था जो टूट गया आप रूठे तो क्या रूठे हमसे सारा ज़माना रूठ गया ज़िंदगी में एक उनको अपना बनाया वो भी हमसे रूठ गये
2. इश्क़ में तुम्हारे लुट जाऊ मुझको कोई ग़म नहीं होगा इस दुनियाँ के ताने-बाने से नहीं प्यार हमारा कम होगा
3. तेरे याद में सपने सजाता रहा बीत गया कई साल कैसे पल-पल गुजर रहा पूछो न दिल का हाल
4. मैं मझधार में था आप मिले तो मुझको किनारा मिला तन्हा ज़िंदगी में जीने का सहारा मिला
5. मैने वफ़ा किया तुमने दग़ा किया अरमानों को कुचल कर रख दिया प्यार करता रहा उससे हर घड़ी बेवफ़ाई का उसने हद कर दिया
6. हम खुशी से प्यार करते है इस जहाँ में सबको खुशी चाहिए अगर सबको खुशी मिल गयी हम ग़म को लिए कहाँ जायेगे
7. उनकी चढ़ती जवानी है दिखाने के लिए दुपट्टा हटाये रहती है मत करना उन हसीनों की बातों पर यक़ीन जो गालों पे जुल्फें गिराये रहती है
8. एक सपना था जो टूट गया आप रूठे तो क्या रूठे हमसे सारा ज़माना रूठ गया ज़िंदगी में एक उनको अपना बनाया वो भी हमसे रूठ गये
إرسال تعليق