मैं मोहब्बत करने लगा हूं मन की ख्वाहिशों का इजहार हो जाए उस लम्हे का इंतजार करने लगा हूं दूर रह पाना अब मेरे बस में नहीं है करीब रहने का इंतजाम चाहता हूं
दिल की तमन्ना है तुम्हारे साथ रहकर पूरी उम्र निकल जाए हर लम्हा इस कोशिश में लगा हूं तकदीर बदल जाए अगर हमसफर बन जाओ मेरे जिंदगी की तस्वीर बदल जाए
Shayari sangrah
आज भी इंतजार है इजहार मोहब्बत का कुछ अच्छा जवाब आएगा जिंदगी में खुशियों का शबाब आएगा शायद तकदीर इंतहान ले रही होगी उम्मीद है वक्त के बदलाव में ख्वाहिशों का मुकाम आएगा
इश्क का इजहार करने लगी है हर रोज नजदीकियां बढ़ने लगी है खुशनसीब हूं कि आजकल अपने वफा की बारिश में दिल को भिगोने लगी है
रातों की नींद और दिल का करार खो चुका है मुझे पहली नजर में प्यार हो चुका है दीदार और मुलाकात की बेकरारी रहने लगी है जबसे अपनी ख्वाहिशों का हर पहलू उन्होंने स्वीकार कर लिया है
![]() |
Love shayari |
![]() |
Love shayari |
किस्मत पर तोहमत लगाना गलत है यहां मेहनत लगन इमानदारी से सफलता मिलती है जो दृढ़ निश्चय के साथ सफर पर निकलते हैं वह अपने गंतव्य को हर हाल में पहुंचते हैं
सुकून से जीने का एहसास दे गई पहली नजर में इतना प्यार दे गई जिंदगी में जो थोड़ी बहुत तन्हाई थी सभी मुश्किलों से निजात दे गई
कभी रिश्तो में दरार आने मत देना मुश्किल वक्त में अपने ही साथ देते हैं कठिन परिस्थितियों में अपने और पराए की पहचान हो जाती है जिंदगी हर कदम पर एक नया सीख दे जाती है Hindi shayari
तेरे प्यार का अजब सा नशा है दीदार की बेताबियां बढ़ती जा रही हैं कितना भी देखूं तुमको मगर और देखने की प्यास बढ़ती जा रही है
![]() |
Love shayari |
इरादों से रूबरू होने लगा हूं तुम्हारी मीठी मीठी बातों में दिल अपना हारा हूं तय कर लिया है जब तक सांसे चलती रहेंगी मैं सिर्फ तुम्हारा हूं