1.हम चेहरे को देखकर पहचान लेते है ग़म को मुस्कुराहट में छुपाने
की कोशिश न करो, समझो ये सारा जहॉ अपना है
किसी एक से इतना प्यार न करो
2.वो कहती है मुझे भुला दो दिल पागल है उसे याद किये जा रहा हूँ
3. हम अपने आंसुओ को दुनियाँ से छुपाकर जीते है और तुम पूछती हो क्यों पीते है
4. कत्ल करती है निगाहें मासूम दिल का तुम्हारे पास इलाज भी है इसका हसी मौसम में तड़फाओ न मजा लेने दो किस का
5. दिल जान जिसको मैंने सब कुछ दे दिया जब उसने रुख मोड़ा तो लोगो ने कहाँ हाय ये कैसी बेवफ़ा है क्या बताये मेरे दोस्त मैंने कैसी ठोकर खायी है
6. आज भी उसकी याद आती है दिल को समझाया तो पाया प्यार क्यूँ दूर है सच तो कोई बेवफ़ा नहीं होता सबकी अपनी पसंद और मजबूरी है
7. छुड़ा लिया दामन हमसफ़र बनके लगता है मुरझा गये हो ज़िंदगी के फूल खिल के इस तरह मेरे आंखो में आंसू न होते अगर तुम साथ दो कदम और चल के
2.वो कहती है मुझे भुला दो दिल पागल है उसे याद किये जा रहा हूँ
3. हम अपने आंसुओ को दुनियाँ से छुपाकर जीते है और तुम पूछती हो क्यों पीते है
4. कत्ल करती है निगाहें मासूम दिल का तुम्हारे पास इलाज भी है इसका हसी मौसम में तड़फाओ न मजा लेने दो किस का
5. दिल जान जिसको मैंने सब कुछ दे दिया जब उसने रुख मोड़ा तो लोगो ने कहाँ हाय ये कैसी बेवफ़ा है क्या बताये मेरे दोस्त मैंने कैसी ठोकर खायी है
6. आज भी उसकी याद आती है दिल को समझाया तो पाया प्यार क्यूँ दूर है सच तो कोई बेवफ़ा नहीं होता सबकी अपनी पसंद और मजबूरी है
7. छुड़ा लिया दामन हमसफ़र बनके लगता है मुरझा गये हो ज़िंदगी के फूल खिल के इस तरह मेरे आंखो में आंसू न होते अगर तुम साथ दो कदम और चल के
إرسال تعليق