1. इतना जल्दी क्या है अभी सारी रात बाकी है
आसमान में छाये बादल के बरसात बाकी है
दिल की गलियों से गुजरते हो पहेली की तरह
चाहकर भी जो कह न सके अभी प्यार की वो रसधार बाकी है
2. मुझसे मिलकर सवाल पर सवाल किये जा रहे थे उनके सवालों के जवाब मेरे पास न थे क्योंकि प्यार में उन्होंने जितने भी दर्द सहे उसके गुनाहगार हम थे
3. मेरे ज़िंदगी में आयी हुई फूल हो, जो ज़िंदगी में महक आ गयी कल तक थी जो ख्वाबों में, मेरे ज़िंदगी में आ गयी
4. निगाहों से निगाहें मिली, सिलसिले प्यार के शुरू हो गये हम छुपाते रहे, हमारे प्यार के चर्चे गलियों में शुरू हो गये
5. कितना मोहब्बत करता हूँ, इसको बयान न कर पाऊ जीवन भर मै करुंगा पूजा, यदि प्यार तुम्हारा पाऊ
6. सारी दुनियां देख चुका, बस तुम ही मेरे मन को भाई दुल्हन तुझे बनाउँगा, बजवाऊँगा मै शहनाई
7. मै तो तुम्हारा अपना था, गैरो सा व्यवहार किया गैर कहां कर पाते, अपनों ने मुझको मार दिया
2. मुझसे मिलकर सवाल पर सवाल किये जा रहे थे उनके सवालों के जवाब मेरे पास न थे क्योंकि प्यार में उन्होंने जितने भी दर्द सहे उसके गुनाहगार हम थे
3. मेरे ज़िंदगी में आयी हुई फूल हो, जो ज़िंदगी में महक आ गयी कल तक थी जो ख्वाबों में, मेरे ज़िंदगी में आ गयी
4. निगाहों से निगाहें मिली, सिलसिले प्यार के शुरू हो गये हम छुपाते रहे, हमारे प्यार के चर्चे गलियों में शुरू हो गये
5. कितना मोहब्बत करता हूँ, इसको बयान न कर पाऊ जीवन भर मै करुंगा पूजा, यदि प्यार तुम्हारा पाऊ
6. सारी दुनियां देख चुका, बस तुम ही मेरे मन को भाई दुल्हन तुझे बनाउँगा, बजवाऊँगा मै शहनाई
7. मै तो तुम्हारा अपना था, गैरो सा व्यवहार किया गैर कहां कर पाते, अपनों ने मुझको मार दिया
إرسال تعليق