अपने मोहब्बत का-SHAYARI

1. अपने मोहब्बत का सारी दुनियाँ के सामने एलान करता हूँ तुम मुझसे नफ़रत करती हो मैं तुमसे प्यार करता हूँ
2. आप के कजरे की धार तलवार की धार से कम नहीं है मार दो कजरे की धार से फिर कोई ग़म नहीं है
3. तुम्हारी मोहब्बत ने मुझकों शायर बना दिया तुम्हारी अदा दिल को छु गयी शायरी बना दिया
4. प्यार दोगी मुझे खुशी से मर जाऊँगा प्यार न दोगी फाँसी लगा कर मर जाऊँगा
5. होठो की लाली दिल पे असर कर रही है होठों को देखकर तड़पने से क्या फ़ायदा जब तुम नसीबों में नहीं
6. कर के वादा मुकर जाती हो तड़पता हूँ मैं न तरस खाती हो
7. ये दोस्ती न टूटेगी कहते है खाके क़सम मेरे यार अब जियेंगे साथ-साथ मरेंगे साथ-साथ ए मेरे प्यार

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم