1. बहुत मुश्किल हो गया तुम्हारा इंतज़ार करना
वादे के वक्त पर आना न आने में देर करना
2. जैसे थम सी गयी है सास दूर जबसे हो गयी तन्हाई मुझको मिली चेहरे की मुस्कान छिन गयी
3. तुम्हे खुशी मिलती हो जिसमे अगर दर्द भी हो सह लूगा जो रास्ते तुम्हें न हो पसंद वो रास्ता भी छोड़ दूगा
4. तुम्हें आजमा कर देख लिया, अब कोई उम्मीद नहीं तुम से ज़ख्म दिया तुमने दिल पर, क्या भूल हुई मुझसे
5. हमे प्यार जरूरत थी बेसहारा हो गये तेरे रूठ जाने से वैसे तो रिश्ते जुड़े थे ज़िंदगी भर के ज़िम्मेदार खुद ही है रिश्ते टूट जानें के
6. समुंदर में पानी की कमी नहीं मगर हम तो रेगिस्तान में वो महलों की रानी हम रहते है छोटे से मकान में
7. लिखा है तेरा नाम दिल पर इस जन्म तो क्या अगले जन्म तक न मिटेगा ठोकर खाया बहुत बार तेरे प्यार में फिर भी विश्वास है मिलेगा तेरा प्यार इस जन्म तेरा प्यार मिल न सका तो अगले जन्म तक करेंगे तेरा इंतजार
8. रिश्तो में रिश्ते कुछ खास होते है कुछ दूर होते है कुछ दिल के पास होते है कभी वो मेरे मेहमान कभी हम उनके मेहमान होते है
2. जैसे थम सी गयी है सास दूर जबसे हो गयी तन्हाई मुझको मिली चेहरे की मुस्कान छिन गयी
3. तुम्हे खुशी मिलती हो जिसमे अगर दर्द भी हो सह लूगा जो रास्ते तुम्हें न हो पसंद वो रास्ता भी छोड़ दूगा
4. तुम्हें आजमा कर देख लिया, अब कोई उम्मीद नहीं तुम से ज़ख्म दिया तुमने दिल पर, क्या भूल हुई मुझसे
5. हमे प्यार जरूरत थी बेसहारा हो गये तेरे रूठ जाने से वैसे तो रिश्ते जुड़े थे ज़िंदगी भर के ज़िम्मेदार खुद ही है रिश्ते टूट जानें के
6. समुंदर में पानी की कमी नहीं मगर हम तो रेगिस्तान में वो महलों की रानी हम रहते है छोटे से मकान में
7. लिखा है तेरा नाम दिल पर इस जन्म तो क्या अगले जन्म तक न मिटेगा ठोकर खाया बहुत बार तेरे प्यार में फिर भी विश्वास है मिलेगा तेरा प्यार इस जन्म तेरा प्यार मिल न सका तो अगले जन्म तक करेंगे तेरा इंतजार
8. रिश्तो में रिश्ते कुछ खास होते है कुछ दूर होते है कुछ दिल के पास होते है कभी वो मेरे मेहमान कभी हम उनके मेहमान होते है
एक टिप्पणी भेजें