जिंदगी के कुछ हसीन लम्हे अक्सर याद आते हैं वक्त बदलता है कुछ अच्छे ख्वाब जुड़ जाते हैं इंसान की किस्मत बदल जाती है जब सच्चे दोस्त मिल जाते हैं
रिश्ते टूट जाते हैं जब गलतफहमी में शक का दायरा बढ़ता है इस असमंजस की स्थिति में सही फैसले की जरूरत होती है अपने प्यार को कभी टूटने मत देना हमसफर उम्र भर की जरूरत होती है
हिंदी शायरी |
एक टिप्पणी भेजें