तुम्हारी मोहब्बत की पनाहों में नीलाम होना चाहता हूं उम्र भर के लिए साथ होना चाहता हूं बस दुआओं में एक ही ख्वाहिश है सच्ची मोहब्बत करने लगा हूं अब तुम्हें कभी खोना नहीं चाहता हूं
जिंदगी में प्यार का एहसास दे गई है पहली मुलाकात में हजारों ख्वाब दे गई है थोड़ी सी जिंदगी तन्हा होने लगी थी मेरे उदासी में अचानक सच्ची मुस्कान दे गई है
बेहद प्यार करता हूं तुम्हें हर हाल में अपना बनाने की फरियाद करता हूं मेरी पहली और आखरी मोहब्बत हो सिर्फ तुम्हें दिन रात याद करता हूं
दिल और मन ने फरमाइश किया है तुमसे मेरी रूह ने सच्ची मोहब्बत की ख्वाहिश किया है जिंदगी से हर कमी दूर हो जाएगी यदि तुम्हारा प्यार मिल जाएगा
तुम्हारी मोहब्बत की पनाहों में आखिरी सांस तक जिंदगी चाहता हूं दूर रहकर गुजारा हो नहीं पाएगा मुझे इसका एहसास होने लगा है
इस तरह लगाव होने लगा है तुम्हारी तरफ हर लम्हा खींचे जा रहा हूं हर पल ख्वाबों खयालों में रहने लगी हो इश्क का खुमार लिए यादों में जिए जा रहा हूं
जबसे नजर मिली है इश्क का सिलसिला शुरू हो गया है दोनों तरफ से अकेले में मुलाकात की बेकरारी है पहले इश्क का खुमार चढ़ने लगा है मैं आजकल जन्नत सी जिंदगी जीने लगा हूं
नजदीकियां बढ़ने लगी है मन की खुशियों में इजाफा होने लगा है सही वक्त की तलाश कर रहा हूं जब अपनी सभी ख्वाहिशों का इजहार हो जाएगा
Love shayari
Love shayari
एक टिप्पणी भेजें